समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- रोसड़ा। निर्माण मजदूरों ने बकाया अनुदान राशि भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की घोषणा की है। रविवार को मर्रा जीव सामुदायिक भवन परिसर में रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में दर्जनों मजदूर शामिल हुए। बैठक में रुमल यादव, लक्ष्मण पासवान, रामबाबू राउत, सुरेंद्र कुमार सिंह एवं मुन्ना ने कहा कि निर्माण मजदूरों को प्रतिवर्ष चिकित्सा एवं कपड़ा अनुदान के तहत पांच हजार पांच सौ रुपये मिलना तय था। लेकिन विगत पांच वर्षों से यह राशि बंद कर दी गई। मजदूर नेताओं ने आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने केवल नवीकृत मजदूरों को एक साल का मात्र पांच हजार रुपये भेजा है, जबकि बाकी वर्षों का भुगतान रोककर मजदूरों के साथ धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक पिछले चार वर्षों का बकाया अनुदान सभी मजदू...