गिरडीह, सितम्बर 6 -- गावां, बसन्त। विद्यालय भवन निर्माण की आवंटित राशि (21,40,302 रुपये) भवन पूरा बनाए ही बिना, निकासी का मामला सामने आया है। भवन आधे-अधूरे हाल में पड़ा है। मामला गावां प्रखंड स्थित जमडार पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भतगड़वा का है। यहां विद्यालय भवन, किचेन शेड व एच एम रूम के नाम पर विद्यालय में लाखों का आवंटन हुआ था, खाते से लगभग राशि की निकासी वर्षो पूर्व कर ली गई है। बैंक खाता वर्तमान सचिव के पास ही : विभागीय सूत्रों के अनुसार विद्यालय के खाते में विभिन्न भवनों के निर्माण के लिए 21,40,302 रुपये का आवंटन किया गया था। तत्कालीन अध्यक्ष व सचिव ने निर्माण में कुल 11,97,313 रुपये खर्च किए, जबकि शेष राशि 9,42,989 रुपये का कोई अता पता नहीं है। बैंक खाता वर्तमान सचिव के पास ही पड़ा है। विद्यालय में इस समय पहली से आठवीं तक कुल 1...