हरदोई, अक्टूबर 1 -- हरदोई। जनपद के छात्रों के लिए खुशखबरी है। राजकीय महाविद्यालय पिहानी में नवनिर्मित विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का भवन अब महाविद्यालय को हस्तांतरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लंबे इंतजार के बाद तैयार यह भवन महाविद्यालय के शैक्षिक माहौल को और अधिक सुविधाजनक बनाएगा। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर भवन हस्तांतरण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत जांच समिति का गठन किया गया है। इसमें लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है। जिलाधिकारी ने 20 अक्टूबर तक सभी संकाय भवनों का निरीक्षण कर महाविद्यालय को हस्तांतरित करने एवं जिला प्रशासन को रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब हो कि परियोजना प्रबंधक यूनिट लिमिटेड द्...