वाराणसी, जुलाई 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन (क्रेडाई पूर्वांचल) की नई कार्यकारिणी ने रविवार को पदभार संभाला। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा, चेयरमैन आकाशदीप समेत अन्य पदाधिकारियों को वर्ष 2025-27 के लिए शपथ दिलाई। पांडेयपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में रवींद्र जायसवाल ने कहा कि बिल्डरों को कुल निर्माण क्षेत्र के एक प्रतिशत में पौधरोपण कराना चाहिए। बनारस में हरियाली विकसित करने के लिए सीएसआर फंड से आमलोगों को ट्री गार्ड उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को वन महोत्सव में जिले में 18.50 लाख पौधे रोपे जाएंगे। विशिष्ट अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने जितेंद्र कुमार सिन्हा को पिन पहनाकर क्रेडाई की परंपरा निभाई। ओमप्रकाश गुप्ता, गोविंद ...