औरंगाबाद, अगस्त 6 -- बिहार सरकार ने कुटुंबा प्रखंड में 441.79 एकड़ भूमि पर 284 करोड़ 28 लाख 24 हजार 415 रुपये की लागत से एक भव्य औद्योगिक केंद्र के निर्माण को मंजूरी दे दी है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान, मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह समेत एनडीए के अन्य नेताओं ने कहा कि यह परियोजना न केवल कुटुंबा, बल्कि पूरे मगध प्रमंडल में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करेगी। लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों की स्थापना से स्थानीय उत्पादों को बाजार, किसानों को बेहतर आय और युवाओं को रोजगार के हजारों अवसर मिलेंगे। कृषि-आधारित उत्पादों तिलहन, दलहन और सब्जियों के प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...