रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा टंकी साइड में निर्माण कार्य को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। घटना 11 सितंबर की है। इस मामले में अंकिता कुमारी और मीना देवी ने एक-दूसरे के खिलाफ धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अंकिता कुमारी ने आवेदन में कहा कि मीना देवी, सचिदानंद, राजू कुमार, उसकी पत्नी, रविंद्र कुमार और उसकी पुत्री व पुत्र को आरोपी बनाया है। आरोप लगाया कि आरोपी उनके घर में जबरन घुस गए। लाठी-डंडा से पीटकर उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ अश्लील हरकत भी की। साथ ही निवस्त्र करने का भी प्रयास किया। वहीं, मीना देवी ने आवेदन में प्रशुराम साह, उसकी पत्नी, रेखा, लक्ष्मी और गुड़िया को आरोपी बनाया है। मीना ने पुलिस को बताया कि उनके घर में प्ला...