पीलीभीत, जून 28 -- दुकानों के निर्माण की सूचना पर नायब तहसीलदार, लेखपाल को साथ लेकर पहुंचे बरखेड़ा चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल ने आनन फानन में निर्माण कार्य रुकवा दिया। निर्माण करा रहे लोगों ने अभिलेख दिखाए और इसे जायज बताया। इस पर चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन के परिजनों में नोंकझोंक के साथ हंगामा हो गया। इस बीच चेयरमैन ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को बुलाकर ईंटें और अन्य सामग्री ट्रैक्टर ट्रॉली में भरवाकर हटवा दी। चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल का आरोप था कि पूर्व चेयरमैन के परिजन नगर पंचायत के तालाब में अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण शुरु करा रहे हैं। इसकी सूचना चेयरमैन ने तहसील प्रशासन को दी। इस पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह और लेखपाल अंकुर मौके पर पहुंचे। चेयरमैन, नायब तहसीलदार को पूर्व चेयरमैन के परिजनों ने अभिलेख दिखाए। पर चेयरमैन ने उन...