मधुबनी, अक्टूबर 30 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम में इन दिनों निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला लगातार सामने आ रहा है। विभिन्न वार्डों में सड़क और नाला निर्माण कार्यों में भारी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं। निर्माण कार्यों में घटिया स्टीमेंट और बिना प्लानिंग के नाला निर्माण को लेकर पार्षदों और स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। वार्ड एक की पार्षद सुधीरा देवी ने बताया कि जितवारपुर में रामजानकी मंदिर तक सड़क और नाला निर्माण कार्य किया गया, लेकिन बिना किसी वैज्ञानिक योजना के। नाले की दिशा तय नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। वहीं, सड़क बनने के साथ ही टूटने लगी है। कई जगह दरारें आ गई हैं और ईंटें उपर दिखने लगी हैं। शिकायत के बावजूद निगम प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उद्घाटन से पहले की टू...