महोबा, जनवरी 5 -- महोबा, संवाददाता। शहर में सुंदरीकरण को लेकर कराए जा रहे कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है। चंद्रिका चौराहा में नगर पालिका के द्वारा कराए गए सुंदरीकरण के कार्यो में भारी भरकम बजट खपने के बाद भी यहां कराए गए कार्य शोपीस बनकर रह गए है। पालिका के द्वारा तैयार कराया गया फव्वारा निर्माण के बाद से अब तक शुरु न हो सका। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पालिका के द्वारा बिना किसी ठोस प्लानिंग के कार्य करा सरकारी धन का दुरुप्रयोग किया जा रहा है। पिछले दिनों नगर पालिका के द्वारा चंद्रिका चौराहा के सुंदरीकरण के लिए कार्य योजना तैयार की थी। चौराहे के सुंदरीकरण के लिए आनन फानन में कार्ययोजना तैयार की गई जिसमें सड़क चौड़ीकरण के साथ सेल्फी पॉइंट और वॉटर फव्वारा का निर्माण कराया गया। फव्वारा चौक बनाने के नाम पर लापरवाही बरती गई। पालिका के कुशल ...