अंबेडकर नगर, मई 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर की फल और सब्जी मंडी शहजादपुर में है। फल और सब्जी की दुकानें गांधी चौक, पहितीपुर चौराहे, लोहिया चौक लगती हैं, मगर मुख्य मंडी शहजादपुर के अब्दुल्लापुर मोहल्ले में लगती है। छोटी और बड़ी सात सौ से अधिक दुकानें हैं। इनमें करीब दो सैकड़ा पटरी, ठेला, खोमचा और रेहड़ी की दुकानें है। इससे मंडी में सुबह से देर रात तक खरीददार आते हैं। गंदगी, कीचड़, दुर्गंध और जाम की मंडी की सबसे बड़ी समस्या है। सड़े और गले फल व सब्जी भी जहां तहां डंप कर दिया जाता हैं। इनके दुर्गंध से लोगों को परेशान होना पड़ता है। पहितीपुर चौराहे के साथ नई सड़क, इमाम बाग, गांधी चौक में भी गंदगी रहती है। गांधी चौक से पालिका के मंडी मोड़ तक जाम का कारण फल की स्थाई तथा ढेलों पर सड़क पर लगी दुकानें बनती है। मंडी में पटरी ही नह...