मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। छानबे ब्लाक के नेगुराबान सिंह गांव स्थित सामुदायिक शौचालय में पांच वर्षों से ताला लटक रहा है‌। पंचायत विभाग की ओर से लगभग पांच लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय ऐसी जमीन पर निर्माण करवा दिया गया जिसकी आज तक रजिस्ट्री ही नहीं कराई जा सकी है। गांव निवासी नागेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान उनकी भूमिधरी जमीन पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। तत्कालीन एडीओ पंचायत रविकान्त ओझा ने यह कहकर निर्माण कराया था कि आपके लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप यह भी है कि रविकांत के बेटे इंद्रजीत सिंह की दुकान से डेढ़ लाख का सीमेंट, सरिया,गिट्टी,बालू भी उधार लिया गया था। जिसका भुगतान भी आज तक नहीं किया गया। यही नहीं निर्माण के बाद से आज तक सामुदायिक शौचालय क...