फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में जगह-जगह चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान पानी का छिड़काव न होने से हवा लगातार खराब होती जा रही है। शनिवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 212 अंकों के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, जिससे दिनभर लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश की समस्या हुई। शहर में ग्रैप तीन की पाबंदियों में ढिलाई के बाद निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू हो गए हैं। बीके चौक से नीलम चौक तक बरसाती पानी निकासी नाले का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। लेकिन सड़क पर उड़ रही धूल की रोकथाम के लिए पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, जिससे आसपास के दफ्तरों के साथ ही यहां से गुजरने वालों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी में पूरे नवंबर में प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है। 29 दिन में केव...