चंदौली, मई 19 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। हाइवे निर्माण के दौरान चहनिया कस्बा में चौराहे पर नाली निर्माण के कारण बीते शनिवार की देर रात से बलुआ मार्ग पूर्ण रूप से बन्द कर दिया गया। इस दौरान लगभग दो से तीन किमी की दूरी तय कर लोग आवागमन कर रहे है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इ सके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। इससे काफी रोष दिख रहा है। चन्दौली से चहनिया तीरगांवा तक हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है । चहनिया कस्बा में विगत एक माह पहले चौराहे पर बलुआ और धानापुर मार्ग पर नाली निर्माण के लिए गढ्ढा खोदा गया था जो निर्माण कार्य सुस्ती के कारण आये दिन जाम लग रहा था। बीते शनिवार की देर रात को बलुआ मार्ग पर आधे गढ्ढे को भी खोद दिया । जिसमे सीवर का मोटा पाइप डाल दिया गया है। जिसके चलते बलुआ मार्ग पूर्ण रूप से बन्द हो गया। मार्ग बंद हो जाने से ...