गिरडीह, दिसम्बर 1 -- जमुआ, प्रतिनिधि। ग्राम श्याम सिंह नावाडीह मोड़ से मिर्जागंज बाजार तक करीब 6 किलोमीटर लंबी जानेवाली सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। दस से अधिक गांवों के लोग इस सड़क का इस्तेमाल प्रतिदिन हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस सड़क को 2018 में बनकर तैयार होनी थी। लेकिन इसे 2021 में बनाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनाने से पहले उन सबने धरना प्रदर्शन किया। तब जाकर सड़क निर्माण कार्य पूरा हुआ। मात्र दो साल के अंतराल में ही उक्त सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे एवं रास्ते में पत्थरों के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। जिससे बाइक सवारों के फिसलने का खतरा बना रहता है। जर्जर सड़क के अलावा मंगलों स्थित झुनकी नदी पर बनी पुलिया की भी हालत बेहद खस्ता है। पुलिया की एप्रोच की मिट्टी बहने से वहां मौजूद गड्...