रामगढ़, जुलाई 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। ठाकुरगोड़ा से कंजगी भाया छोटका चुंबा तक बनी सड़क निर्माण के 2 महीने बाद ही टूटने लगी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लगभग 4.84 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 11 किलोमीटर बनी यह सड़क जगह जगह पर टूटने लगी है। सड़क में लगाई गई गिट्टी और पिच उखड़ने लगी है। ऐसे में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वभाविक है। इससे गांव के ग्रामीणों में काफी नाराजगी हैं। गांव के ग्रामीण विरोध प्रकट करते हुए कहा कि लंबे समय की मांग के बाद यह सड़क बनी थी। जो महज 2 माह के अंदर ही जर्जर हो गई। ग्रामीणों ने बताया इस सड़क के बनने से उक्त सभी गांव के लोगों में खुशी थी। लेकिन बनने के 2 महीना के अंदर ही इसके जगह जगह पर उखड़ने लगने से निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के दौरान मानकों की ...