फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- विजयीपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र के रायपुर भसरौल मोड़ से गुरवल जाने वाले मार्ग के निर्माण में अनियमितताओं की परत तीसरे दिन ही खुल गई। सीसी मार्ग का निर्माण कराए जाने के तीसरे दिन ही मार्ग में कई स्थानों पर दरारें आ चुकी हैं। इससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया था। मोरंग खदानों को जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर होने के कारण यहां से आवागमन में ग्रामीणों को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही थीं। जिसके चलते रायपुर भसरौल मोड़ से गुरुवल गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा सात किमी मार्ग का निर्माण 7.29 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। जिसके तहत जलंधरपुर गांव में आबादी के बीच सीसी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा था। जि...