नोएडा, नवम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी वन स्थित 4 एवेन्यू के पास निर्माण के तीन दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी है। जगह से बजरी निकल रही है। ऐसे में लोगों द्वारा निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए गए हैं। साथ ही, प्राधिकरण द्वारा कार्य की जांच न करने का आरोप लगाया गया है। टाउनशिप में रहने वाले मनीष सीता और प्रशांत ने बताया कि 4 एवेन्यू के पास बनी सर्विस रोड की हालत खराब थी, जिसके निर्माण में मरम्मत की मांग को लेकर प्राधिकरण से काफी समय से मांग की जा रही थी। वहीं, प्राधिकरण द्वारा लोगों की समस्या के समाधान के लिए टेंडर जारी कर सड़क का निर्माण दोबारा से कराया गया। लोगों का आरोप है कि सड़क का निर्माण ठीक तरीके से नहीं हुआ है। गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। सड़क निर्माण के तीन दिन बाद ही वह दोबारा से टूटन...