सहरसा, अक्टूबर 18 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव - महिडगरा पथ में महादेव टोला के उत्तर एवं महिडगरा पुल से पूरब नव निर्मित पथ निर्माण के चार माह बाद ही टूटने लगी है। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 64, 27, 771 रुपए के प्राक्कलित राशि से 3054 (एम आर ) फुनगी बांध से मिसिंग लिंक तक इस सड़क का शिलान्यास बीते वर्ष 20 अक्टूबर को किया गया था। बोर्ड पर अंकित कार्य पुरा होने की तारीख 10 जून 2025 है। इस मार्ग में महिडगरा पुल की ओर जाने बाली मार्ग में काफी लम्बाई में भारी वाहन के मात्र कुछ बार जाने के बाद सड़क दरख कर टूट गया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण के समय भाब्रैटर मशीन चलाया जाना चाहिए था। विभागीय कर्मी के मौजूदगी में सड़क निर्माण करवाया जाना चाहिए था। लेकिन यहां विभागीय कर्मी द्वारा शायद कागज पर ही सभी रस्म अदायगी पुरा किया जाता है। इस ...