गया, जून 21 -- मोहनपुर प्रखंड की बहुचर्चित डंगरा-हेमजापुर सड़क निर्माण के कुछ ही दिनों बाद ही टूटने लगी है। हाल की तीन दिन की बारिश ने लगभग पांच किलोमीटर लंबे इस मार्ग की पोल खोल दी है। खासकर चूआबार और मुशरशबदा गांव के समीप सड़क की हालत काफी खराब हो गई है। ग्रामीणों ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि बीस साल के लंबे इंतजार के बाद यह सड़क बनी थी, जिससे लोगों में आवागमन को लेकर उम्मीद जगी थी। लेकिन निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी और घटिया सामग्री के कारण सड़क कुछ ही समय में टूट गई। मनोज कुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि अगर जुलाई-अगस्त में भारी बारिश हुई तो सड़क पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...