लखनऊ, मई 17 -- चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर कॉन्कोर्स के फाउंडेशन के निर्माण की वजह से सात ट्रेनें चारबाग स्टेशन पर नहीं आएंगी। इनका संचालन 15 मई से नौ जुलाई तक प्रभावित रहेगा। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे के पूछताछ केंद्र पर 139 नंबर पर फोन कर सकते हैं। जिन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है उनमें झांसी, सुल्तानपुर और बलरामपुर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इनमें श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस और गोरखधाम जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी हैं। उत्तर रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि नौ जुलाई तक 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी कानपुर तक ही आएगी। वापसी में 51814 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी कानपुर से ही चलेगी। 54338 सुलतानपुर-लखनऊ व 54332 बलरामपुर-लखनऊ आलमनगर तक ही...