मुरादाबाद, मार्च 18 -- खुशहालपुर पुलिस चौकी के पास नगर निगम द्वारा करीब एक माह पूर्व बनाई गई तालाब की चाहरदीवार गिरनी शुरू हो गई है। इससे हादसों की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत निगम अधिकारियों से भी की है। उनका आरोप है कि निगम के जेई से इस संदर्भ में शिकायत की गई तो उनके द्वारा अभद्रता की गई। बसंत विहार कालोनी के लोगों सुमित शर्मा, बंटी, अश्वनी, मोहित आदि का कहना है कि यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके जिम्मेदार क्षेत्रीय जेई होंगे। लोगों ने बताया कि चाहरदीवार बनाए जाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। निगम अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों की मानीटरिंग भी की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...