बक्सर, मई 15 -- युवा के लिए ------- गुस्सा पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी को लोक कल्याणकारी योजना का नियमित रूप से निरीक्षण कर प्रगति लाने का निर्देश अदफा में बन रहे अतिपिछड़ा आवासीय बालिका विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण विद्यालय के संचालन से पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग की बच्चियों का होगा समुचित विकास फोटो संख्या-26, कैप्सन- गुरुवार को अदफा विद्यालय में बेंच की क्वालिटी जांच करते डीएम अंशुल अग्रवाल। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। प्रखंड के अदफा में 520 बेड के बन रहे पिछड़ा वर्ग बालिका प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय भवन का गुरुवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने निरीक्षण किया। निर्माण में धीमी गति पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए भवन प्रमंडल डुमरांव के सहायक अभियंता को संवेदक के समानुपात में राशि की कटौती करने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान डीएम न...