संभल, अगस्त 13 -- कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने जनपद की कार्य योजना के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है उन परियोजनाओं की निर्माण गुणवत्ता को चेक करते हुए परियोजना को जन उपयोगी बनाया जाए। आरईडी एक्सईएन को निर्देशित करते हुए कहा कि जो कार्य अभी पूर्ण नहीं किए गए हैं। उनको यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। राजकीय महाविद्यालय चंदौसी के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि समन्वय स...