मऊ, सितम्बर 11 -- मऊ। मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर से संबंधित शिकायत पर जांच रिपोर्ट तकनीकी रूप से ठीक नहीं प्रस्तुत करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने समस्त ऐसे विभागों को जो निर्माण कार्य से जुड़े हैं, सारे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पूर्व में ही सारी तैयारियां पूरी करने और आतिशबाजी के भंडारण एवं परिवहन पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के विभिन्न धाराओं में लंबित वादों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। उन...