फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सोमवार को वार्ड 12 का दौरा किया। इस दौरान क्षेत्र की सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सड़कों पर पड़े निर्माण एवं विध्वंस मलबे को तुरंत हटाने और सभी पार्कों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने सेक्टर-2ई स्थित रामायण पार्क, रोज गार्डन, सेक्टर-2सी, सेक्टर-2एफ और विद्या मंदिर स्कूल के पास बने पार्कों का भ्रमण किया। उन्होंने पार्कों की हरियाली, सफाई और नागरिक सुविधाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और मौके पर ही कई सुधारात्मक निर्देश दिए। धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण करें और जनता की समस्याओं का समाधान मौके पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सी एंड डी वे...