पटना, अप्रैल 6 -- पटना जिले में लंबे समय से अतिक्रमण और भू-अर्जन को लेकर प्रभावित सड़क परियोजनाओं की समस्या समाप्त हो गई है। अब इनके निर्माण कार्य में तेजी आएगी। जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर इनको गति देने के लिए एजेंसियों और किसानों के साथ बैठक की है। पटना जिले में 30 सड़क परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। इनमें 15 में अतिक्रमण और भू-अर्जन की समस्या को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। शेष परियोजनाओं की समस्याओं का समाधान करने का काम अंतिम चरण में है। पिछले तीन-चार साल से कई सड़क परियोजनाओं में अतिक्रमण और भू-अर्जन को लेकर मामला लटका हुआ था। इसमें सबसे अधिक पटना-गया-डोभी सड़क परियोजना लंबी थी। अधिकारियों का कहना है कि इस सड़क परियोजना के पूरा होने से पटना से गया जाना आसान हो जाएगा। यह इस साल पूरी हो जाएगी। इसी प्रकार कच्ची दरगाह-बिदुपुर परियोज...