हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- डीएम मयूर दीक्षित ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिला योजना, राज्य सेक्टर और केंद्र पोषित योजनाओं के तहत चल रहे सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने साफ कहा कि योजनाओं के लिए निर्गत धनराशि का समय पर व्यय हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने शीतलहर की स्थिति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलवाने की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। साथ ही रैन बसेरों में रहने की व्यवस्था, कंबल और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन की जिम्मेदारी सर्वोपरि ...