हापुड़, जनवरी 29 -- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने मंगलवार को डूडा विभाग द्वारा मोहल्ला तगासराय और सिंचाई विभाग की परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रजवाहा नूरपुर पर पक्की सड़क एवं इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य संतोषजनक नहीं मिला। मुख्य विकास अधिकारी ने इसको लेकर अफसरों को फटकार भी लगाई। मंगलवार दोपहर को सीडीओ धौलाना विकास खंड के सिंचाई विभाग बुलंदशहर खंड के कार्यक्षेत्र में जनपद से संबंधित परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां भौतिक सत्यापन के समय अभियंता भूपेंद्र कुमार बुलंदशहर खंड व अवर अभियंता उपस्थित थे। रजवाहा नूरपुर के किमी 1.160 पर निर्मित पुल व रजवाहों का पुर्ननिर्माण कार्य में फिनिशिंग के मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए । रजवाहा नूरपुर पर पक्की सड़क व इंटरलाकिंग निर्माण कार्य संतोषजनक नहीं मिला। जिस पर मुख्य विक...