बिजनौर, जनवरी 1 -- बिजनौर। सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में कार्यालय निर्माण को रोकने की डीएम से मांग की गई। गुरुवार को संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के जिला मंत्री क्रांति कुमार शर्मा राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी जोन प्रभारी चंद्रहास सिंह एवं भंडार कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष शिवकुमार दिवाकर ने डीएम को दिए ज्ञापन में सिंचाई विभाग में कार्यालय के होने वाले निर्माण के विषय पर अवगत कराते हुए आवासीय परिसर में निर्माण न करने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि सिंचाई विभाग की मध्य गंगा आवासीय कॉलोनी के परिसर में खंड चार के कार्यालय निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है इस निर्माण से उसे परिसर में निवास कर रहे कर्मचारियों व उनके परिवार जनों को विभिन्न समस्याओं का सामना भविष्य में करना पड़ेगा। साथ ही...