बस्ती, अगस्त 1 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के पाऊं में बैनामा की जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में गड़ासा हाथ में लेकर धमकाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास करने के इसी व्यक्ति के परिवार का व्यक्ति पहुंचा था। वीडियो वायरल होने के साथ ही मामले की हकीकत में ही नया मोड़ आ गया। गड़ासा लिए व्यक्ति जमीन पर हो रहे निर्माण को रोकने पहुंचा है। लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। प्रकरण में कलवारी थानाक्षेत्र के पाऊं निवासी भगवान देव तिवारी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने तहरीर में बताया है कि बैनामा की जमीन पर जब वह निर्माण शुरू किए तो विपक्षी रोकने लगे। ...