कन्नौज, नवम्बर 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला भैनपुरा में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जे की नीयत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मोहल्ले के लोगों ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी से शिकायत कर अवैध निर्माण को रुकवाने और उस जमीन की पैमाइश कराकर उसे सुरक्षित करने तथा उस पर पालिका द्वारा बारात घर बनवाए जाने की मांग की गई है। एसडीएम ने तहसीलदार पालिका के अर्थशासी अधिकारी और राजस्व निरीक्षक को अवैध निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए हैं। नगर के वार्ड नं.7 जवाहर नगर मोहल्ला भैनपुरा के लोगों ने उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को सौंपे ज्ञापन में कहा है, कि सौरिख रोड मोहल्ला भैनपुरा में आनंद मैरिज होम के पीछे तरफ पश्चिम लगभग एक एकड़ भूमि रिक्त पड़ी हुई है। उक्त रिक्त जगह में नगरपालिका कि भी सरकारी आराजी शामिल है।...