अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़। गांव चिलकोरा में मरघट के निकट स्थित अन्नापुरम कॉलोनी में 2023 से भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले संघर्ष चल रहा है, जिसमें अपर उप जिला अधिकारी के यहां से स्थगन आदेश पर भी विपक्षियों द्वारा हो रहे निर्माण कार्य के लिए युवा जिला अध्यक्ष कौशल की शिकायत पर न्यायालय अपर उपजिलाधिकारी ने राजस्व टीम व पुलिस को निर्माण कार्य रोकने व नोटिस चस्पा किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी का कहना है कि गांव के लोग एवं मातृशक्ति सरकारी संपत्ति को संरक्षण करने का कार्य कर रहे हैं। प्रशासन अक्टूबर 2023 से अब तक न्यायालय अपर उपजिलाधिकारी के यहां तारीख पर तारीख दी जा रही है। जबकि जमीन राज्य सरकार की है। युवा जिलाध्यक्ष कौशल बघेल ने कहा कि अलीगढ़ के अधिकारी चाहे वो तहसील के, विकास प्राधिकरण के अधिकारी हो, जिन्होंने भी नियम कानून ...