सिद्धार्थ, अगस्त 6 -- बांसी। खेसरहा ब्लॉक के फरीदाबाद गांव में निर्माण कार्यों मे लापरवाही की शिकायत बिशुनपुरवा निवासी ग्राम पंचायत सदस्य उपेन्द्र चतुर्वेदी ने एसडीएम से शिकायत की है। जांच कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा है कि पंचायत निधि से किए जा रहे निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। कई कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। प्रधान और सचिव की मिलीभगत से मिट्टी डालकर अधूरे निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने इसे पंचायत निधि का दुरुपयोग बताया है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी डीएम को इस संदर्भ में प्रार्थनापत्र देकर जानकारी दी थी लेकिन अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...