जमुई, फरवरी 27 -- निर्माण कार्य में लगे बेलाटंड गांव के मजदूर की बेंगलुरू में दुर्घटना में मौत निर्माण कार्य में लगे बेलाटंड गांव के मजदूर की बेंगलुरू में दुर्घटना में मौत निर्माण कार्य में लगे बेलाटंड गांव के मजदूर की बेंगलुरू में दुर्घटना में मौत फोटो-22- मृतक के घर जुटी भीड़ व शोकाकुल स्वजन सोनो। निज संवाददाता पिछले रविवार को बेंगलुरू के ककनपुरा में निर्माण कार्य में लगे बेलाटंड गांव निवासी मजदूर की दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक बेलाटंड गांव निवासी झोपर यादव का 45 वर्षीय पुत्र मनोज यादव बताया गया है। बुधवार वहां कार्य कर रहे अन्य ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के लाश को गांव लाया गया। लाश को गांव पहुंचते हो कोहराम मच गया। परिजनों के करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी सरिता देवी अपने पति के मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी औ...