चंदौली, सितम्बर 3 -- चंदौली। डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने मंगलवार को निर्माणाधीन पुलिस लाइन के आवासीय एवं अनावासीय भवन और जिला न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्यों को देखा। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी। साथ ही कार्यदायी संस्था से निर्माण संबंधित प्रगति और मजदूरों की संख्या की जानकारी प्राप्त किया। मजदूरों की संख्या कम होने पर नाराजगी प्रकट किया। उन्होंने निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप ही सामाग्री प्रयोग करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने पुलिस लाइन में बने टेस्टिंग लैब में पहुंच निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रहे मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच किया। वहीं मजदूरों की संख्या के बारे में जानकारी ली। मजदूरों की संख्या कम रहने पर नाराजगी जतायी। कहा कि मजदूरों की संख्या को बढ़ा कर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराया जाए। साथ ही निर्मा...