बदायूं, जून 11 -- बदायूं, संवाददाता। जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए नाला का निर्माण नगर पालिका करा रही है तो वहीं सड़कों का निर्माण भी कराया है। मगर नगर पालिका अफसर की सुस्ती की वजह से धीमी गति से चल रहा है। बरसात का मौसम करीब आ गया है अभी भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। कई बार अधिकारियों के निर्देश के बाद भी ठेकेदार और जेई लापरवाही करते रहे। जिसके बाद आखिरकार प्रभारी ईओ व सिटी मजिस्ट्रेट ने ठेकेदार व जेई को नोटिस दिया है। जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने को कहा है। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट व प्रभारी ईओ नगर पालिका सुरेश कुमार पाल ने ठेकेदार और नगर पालिका जेई कृष्ण चंद्र को नोटिस जारी किया। प्रभाारी ईओ का कहना है कि छह सड़का से गांधी ग्रााउंड मंदिर चौराहा, पनबड़िया से लावेला चौक तक मार्ग जलभराव अधिक होता है। इस मार्ग पर जलभराव मु...