रामगढ़, दिसम्बर 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला अंतर्गत जिला मैदान (सिदो-कान्हू) में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम के अधूरे पड़े कार्य को लेकर रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल, रामगढ़ के अंतर्गत बन रहा यह आधुनिक इंडोर स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा खेल केंद्र साबित हो सकता है। स्टेडियम का निर्माण लगभग 80% पूरा हो चुका है, किंतु शेष कार्य लम्बे समय से ठप पड़ा हुआ है, जिसके कारण योजनित सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। विधायक ने बताया कि यदि इस स्टेडियम का निर्माण शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए तो रामगढ़ सहित आसपास के क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, इनडोर खेल आयोजन, जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं और राज्यस्तरीय कार्यक्रमों के ...