अलीगढ़, नवम्बर 13 -- निर्माण कार्य में जुटी महिला की नाबालिग पुत्री लापता खैर, संवाददाता। खैर में निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड पर काम कर रही एक महिला मजदूर की 16 वर्षीय पुत्री अचानक लापता हो गई। किशोरी के परिजनों ने आशंका जताई है कि एक युवक उसे बहलाकर ले गया है। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के ग्राम बारीगढ़ निवासी मजदूर परिवार इन दिनों खैर में बस स्टैंड निर्माण कार्य में लगा हुआ है। बताया गया कि 10 नवम्बर की सुबह करीब पाँच बजे किशोरी घर से बिना बताए चली गई। उसके साथ मजदूरी में जमा करीब 45 हजार रुपये भी थे। परिजनों ने बताया कि उक्त किशोरी की शादी कस्बा खैर के ही एक युवक के साथ तय की गई थी। परिजनों के मुताबिक, पहले भी नामजद युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था। इस बार किशोरी की मां ने ब्रजेश श्रीवास निवासी बरुआ, चंदला (जिल...