रांची, मई 25 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के जारगो गांव स्थित जारगो नाला पर बननेवाले चेकडैम का सांसद कालीचरण मुंडा ने रविवार को शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह चेकडैम किसानों के लिए बड़ी सौगात होगी, जिससे लगभग 100 एकड़ खेतों की सिंचाई हो सकेगी। उन्होंने ग्रामीणों की उपस्थिति में निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर गंभीर आपत्ति जताई। मौके पर मौजूद विभागीय सहायक अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की घटिया सामग्री का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी खराब सामग्री दिखे उसे तत्काल हटाकर अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जाए, भले ही इसके लिए काम अस्थायी रूप से रोकना पड़े। सांसद ने निर्माण स्थल पर योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को सार्वजनिक करने के...