बागेश्वर, फरवरी 8 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने खोली में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश दिए। कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान देने को कहा। शनिवार को जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का जायजा लिया। कार्यदायी संस्था से अब तक निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री मानक के अनुरूप हो। कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्माण कार्यों के उपयोग में लाई जा रही सामग्री के नमू...