बाराबंकी, फरवरी 18 -- बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद की 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं को साफ कहा कि गुणवत्ता में अगर कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण व सांसद निधि योजनान्तर्गत कराए गए कार्यों को लेकर डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गयी हैं उन्हें सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर कर दिया जाए। वहं निर्माणाधीन परियोजनाएं को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत जिन भवनों के निर्माण कार्य पूरे हो गए उन्हें विभाग तत्काल जांच करके ले लें। उन्होंने जिला चिकित्सालय और ...