देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने महुआडीह थाने के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी। दोपहर बाद एसपी सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ महुआडीह के नवीन निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि थाना भवन आमजन व पुलिस कर्मियों के उपयोग के लिए बनाया जा रहा है, ऐसे में इसकी गुणवत्ता व संरचना पूरी तरह से सुरक्षित, मजबूत एवं सुविधाजनक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि थाना महुआडीह का नया भवन पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता में वृद्धि करेगा तथा आमजन को एक बेहतर, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि निर...