बलिया, जनवरी 8 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ग्रीनफील्ड परियोजना और राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27बी (बेल्थरारोड) से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा बुधवार की शाम को कलक्ट्रेट सभागार में की। इस दौरान डीएम ने सड़क निर्माण से जुड़ी भूमि अधिग्रहण की स्थिति की जानकारी ली। यह भी पूछा कि कितनी भूमि निर्विवाद है। सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि एसडीएम बैरिया और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त कमेटी बनाकर मौके पर जाएं, विवादों का तत्काल निस्तारण कर कार्य प्रारंभ कराएं। मुआवजा भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की गई। डीएम ने एनएच-27बी बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित 188 पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्द...