मैनपुरी, जनवरी 29 -- जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय भोगांव में 7.29 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मनोरंजन कक्ष एवं छात्रावास का डीएम अंजनी कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। धीमी प्रगति, मानकों की अनदेखी करने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि गुणवत्ता, मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। मजदूर बढ़ाकर तत्काल कार्य को पूरा कराएं। भवन में प्रयोग की गई प्लाई, शौचालयों में लगे पॉट लोकल कंपनी के होने, मनोरंजन कक्ष के टाइल्स का लेवल ठीक पाए जाने और निर्माण कार्य की फिनिशिंग में अनदेखी किए जाने पर नाराजगी जताई। डीएम ने कार्यदायी संस्था के अभियंता को निर्देश दिए कि जहां-जहां कमियां मिली हैं उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। इंटर लॉकिंग में प्रयोग की जा रही ईंटों की गुणवत्ता, मानक का विशेष ध्यान रखें। जून 2019 में कार्य प्रारंभ हुआ था और दिसंबर 2023 तक पूर्ण करा...