कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को शिक्षा व समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्राट उदयन सभागार में की। निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर एक्सईएन यूपीसीएलडीएफ व यूपी सिडको कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष आदि निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता यूपीसीएलडीएफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा ठेकेदार के विरुद्ध जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने और श्रमिक बढ़ाकर निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा। प्रोजेक्ट अलंकार अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में कराए जा रहे चारदीवा...