रिषिकेष, अप्रैल 29 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को बापूग्राम में निर्माणाधीन नाभा हाउस एकल छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बापूग्राम में 2.35 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 14 कमरों का नाभा हाउस एकल छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने पेयजल निर्माण निगम के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली, जिसके बाद अधूरी जानकारी मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त जताई। उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे श्रमिकों के सुरक्षा मानकों के तहत हेलमेट नहीं पहनने पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके अलावा यहां साइट पर जगह-जगह कीले बिखरी होने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर अधिकारियों की कड़...