बागेश्वर, फरवरी 13 -- बागेश्वर, संवाददाता। ठेकेदार 15 वें वित्त और राज्य वित्त के निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं होने पर आक्रोशित है। उन्होंने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।मंगलवार को जगदीश उपाध्याय के नेतृत्व में ठेकेदारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि 15 वें वित्त और राज्य वित्त के कार्यों का भुगतान नहीं हो रहा है। विभागीय अधिकारी कह रहे हैं कि जीयो टैग की साइड लगभग एक माह से बंद है। इससे विभागीय भुगतान नहीं हो रहे हैं। राज्य वित्त में भी ऐसा ही हो रहा है। इससे ठेकेदारों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों को समय से मजदूरी नहीं दे पा रहे हैं। इससे अन्य निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने शीघ्र कार्रवाई की मांग की। यहां हरीश चौबे, हेम जोशी, हरीश राणा, रोहि...