फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 10 -- फर्रुखाबाद। शमसाबाद नगर के ढ़ाई घाट मार्ग पर हुये नाली निर्माण कार्य का दुकानदारो ने जमकर विरोध किया । आरोप है कि ठेकेदार ने मनमानी करते हुए र्बाच सड़क से लगभग 20मीटर तक ही कार्य करके छोड़ दिया । आस पास के दूकानदार टिंकू , सलाउद्दीन , दीपक कुमार , राजेश कुमार , रिंकू ,अवधेश आदि ने बताया ठेकेदार ने मनमाने तरीके से पुरानी ईट लगाकर निर्माण कर दिया ख़राब निर्माण की शिकायत करने के बाद ठेकेदार ने नाली के ऊपरी हिस्से पर एक नई ईट लगाकर प्लास्टर करवा दिया । निमार्ण कार्य को सही करवाने के लिए चेयरमैन को भी सुचना दी गई थी लेकिन मौके पर चेयरमैन और नगर पंचायत का कोई भी कर्मचारी नहीं पहुचा जिसके कारण ठेकेदार मनमानी पर उतारू है । बारिश के मौसम में नाली टूटने का ख़तरा बना हुआ है जिससे पानी का जलभराव हो जाएगा ।जल्द ही समस्या का निस्...