कानपुर, दिसम्बर 23 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य जल निगम करा रहा है, तो उसकी सूचना संबंधित वार्ड के पार्षद को जल निगम के अधिकारी जरूर दें। ताकि, बाद में आने वाली समस्याओं को कम किया जा सके। यह दिशा-निर्देश महापौर प्रमिला पांडेय ने जल निगम के अधिकारियों को बैठक में दिए। महापौर की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें दक्षिण क्षेत्र के जोन-3, जोन-5 स्थित वार्ड 7, 9, 21, 34, 45, 51, 55, 65, 72, 77, 70, 82, 87 समेत कुल 13 वार्डों में जल निगम के कार्यों पर चर्चा की गई। इन वार्डों में जल निगम सीवर लाइन बिछाने का काम कर रहा है। पार्षदों ने बताया कि वार्ड में जो सीवर लाइनें डाली जा रही हैं, उसकी जानकारी उन्हें नहीं दी जाती हैं। कौन काम कर रहा है। कब तक कार्य होगा। गलियों में 200 एमएम की सीवर लाइन बिछाई ज...