सहारनपुर, फरवरी 6 -- निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों पर आज नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया। महापौर के नेतृत्व में निर्माण विभाग के अधिकारियों ने वार्ड 28 और वार्ड 33 में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण साम्रगी के सेंपल जांच के लिए भेजे। महापौर डा.अजय कुमार के नेतृत्व में निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, सहायक अभियंता रतन पाण्डेय व अवर अभियंता अनुज ने वार्ड नंबर 28 में चल रहे नाला निर्माण कार्य तथा वार्ड 33 में बन रही सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। डॉ. अजय कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता में काफी कमियां पायी गयी। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्माण सामग्री से तत्काल सैंपल लेकर जांच कराने ओर दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्ता...